हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी की शुरुआत लाल निशान पर हुई। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 111.66 (0.15%) अंक मजबूत होकर 72,776.13 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 48.85 (0.22%) अंक चढ़कर 22,104.05 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में निचले स्तरों से 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।