भारत की ओर से जवाबी फायरिंग, एलओसी पर फिर दिखी सेना की सख्ती
श्रीनगर पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 17 मासूम लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसी बीच पाकिस्तान की सेना एलओसी पर दो दिन से लगातार सीजफायर कर नियमों का उल्लंघन कर रही है। यह फायरिंग पाकिस्तान की ओर से भारत की चौकियों पर की गई। रात भर चली गोलीबारी में भारतीय सेना को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं भारत की सेना ने भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया।
नाकाम हुए पाक के नापाक इरादे
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले पहलगाम अटैक में उसका नाम आया और अब एलओसी से सीजफायर कर वो नियमों का उल्लंघन कर रहा है। पहलगाम अटैक के बाद पाक का ये दूसरी बार है जब पाक ने सीजफायर किया है। हालांकि उसे नापाक इरादे पूरे नहीं हुए और भारत की सेना को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
भारतीय सेना का पाक को मुंहतोड़ जवाब
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम अटैक के बाद पाक की ओर से दो बार एलओसी से सीजफायर किया गया। हालांकि हमारी सेना ने भी उनके इस नापाक इरादे को पूरा नहीं होने दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले में जांच चल रही है और अच्छी बात ये है कि हमारी सेना और चौकियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पाक की ओर से भारत को उकसाने के लिए गोलीबारी की जा रही है।
कब हुआ था पहलगाम आतंकी हमला?
जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में 27 मासूम लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। मासूमों की मौत से पूरे देश में आक्रोश है और सभी न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं भारत सरकार ने भी पाकिस्तान से सारे नाते तोड़ने का फैसला कर लिया है और पाकिस्तानी वीजा रद्द करने से लेकर सिंधु जल समझौता तक कैसिंल कर दिया है।