एमपीटीईटी 2020 के परिणाम हुए जारी
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्राथमिक स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से प्राथमिक स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 के लिए परीक्षा का आयोजन 05 मार्च, 2022 को किया गया था। परीक्षा 2.30 घंटे के लिए हुई थी। वहीं, परीक्षा की उत्तर कुंजी को 29 मार्च, 2022 को जारी किया गया था। अब इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है।