पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट पर दो हिरोइन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने हुगली से मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘दीदी नंबर 1’ की एंकर और अभिनेत्री रचना बनर्जी पर अपना दांव चला है।बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में स्टार पावर का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मार्च में ब्रिगेड रैली में रचना बनर्जी को पार्टी सदस्य के तौर पर 'दूसरी दीदी' के तौर पर पेश किया गया। चुनावी लड़ाई में स्टार पावर का इस्तेमाल करने वाली रचना बनर्जी टीएमसी के ग्लैमर को और बढ़ा देंगी।टीएमसी ने 2019 के चुनावों में अभिनेता मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान को मैदान में उतारा, दीपक अधिकारी, जिन्हें देव के नाम से जाना जाता है, को घाटल लोकसभा क्षेत्र से फिर से मैदान में उतारा गया है, शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल से चुनाव लड़ा और क्रिकेटर से राजनेता बने यूसुफ पठान बरहामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।