छत्तीसगढ़ में कारोबारी और राजनेताओं के घर ED का छापा...
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में शुक्रवार को कई कारोबारियों, अफसरों और राजनीति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। अलसुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
रायपुर स्थित ट्रांसपोटर विपुल पटेल के घर और बिलासपुर में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। आईएएस ऑफिसर पी. अंबलगन के रायपुर और दुर्ग-भिलाई स्थित उनके निवास पर छापा पड़ा है। ईडी की टीम राजनेता और व्यापारियों के घर पर कागजातों को खंगाल रही है। जांच-पड़ताल जारी है।
शुक्रवार सुबह 4 बजे छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में दबिश दी है। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर के घर पर भी छापेमारी की है। कागजातों की छानबीन कर रही है। वहीं कारोबारी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर स्थित निवास पर छापेमारी की गई है। सीआरपीएफ जवान और अधिकारियों की टीम निवास पर मौजूद है। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईएएस, राजनेता और कारोबारियों के घर पर छापे से हड़कंप मचा हुआ है।