इम्युनिटी बूस्ट से लेकर हीट स्ट्रोक तक, नारियल खाने के बड़े फायदे जानिए
गर्मियों में जहां सेहत का खास ख्याल रखना हाेता है, वहीं खानपान को लेकर भी विशेष सावधानी बरतनी होती है। ऐसे में लोग रसीले फलों और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं ताकि उनका शरीर सेहतमंद रह सके। आपने देखा होगा कि गर्मियों में लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए नारियल का पानी पीते हैं। कहा जाता है कि गर्मियों में नारियल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। दरअसल इसकी तासीर ठंडी होती है। यही कारण है कि ये शरीर को ठंडक प्रदान करता है। नारियल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फाइबर और फॉस्फोरस की अच्छी मात्रा पाई जाती है। नारियल खाने से डाइजेशन बेहतर होता है। हड्डियां भी मजबूत बनती हैं। नारियल को दिल की सेहत के लिए बेहद अच्छा माना गया है। वैसे तो आप हर सीजन में नारियल काे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं लेकिन गर्मियों में नारियल खाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। आज हम आपको गर्मियाें में नारियल खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
शरीर को रखे ठंडा
नारियल प्राकृतिक रूप से शरीर को ठंडक देने वाला फल माना जाता है। गर्मियों में इसे खाने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और लू से बचाव होता है।
डिहाइड्रेशन से भी बचाए
आपको बता दें कि नारियल में पानी की मात्रा अच्छी होती है और यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भी भरपूर होता है। गर्मी में पसीने के कारण हमारी बाॅडी में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में नारियल हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मददगार है।
पाचन को सुधारे
नारियल में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। इसके अलाव कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। इसे खाने से पेट भी हल्का रहता है।
वजन कम करे
नारियल वजन को कम करने में भी मददगार साबित हो सकता है। नारियल में मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स तेजी से शरीर में फैट को बर्न करने और भूख को दबाने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद गुड फैट्स भूख को कंट्रोल करते हैं और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं।
इम्युनिटी बढ़ाए
नारियल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं। गर्मियों में इन्फेक्शन से बचने के लिए ये बेहद फायदेमंद होता है।
स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद
आपने देखा होगा कि कई लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। स्किन और बालों, दोनों के लिए इसका तेल फायदेमंद माना जाता है। अगर आप नारियल खाते भी हैं तो इससे त्वचा में नेचुरल निखार आता है। बालों की सेहत भी सुधरती है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट्स और मिनरल्स स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं।